रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में प्रसूता संक्रमित, लेबर रूम बन्द कराया
राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लेबर रूम को बंद कर दिया गया। लेबर रूम बंद होने से प्रसव भी रूक गए। प्रसूता के अलावा एक नर्स व वार्ड...
एक नर्स व वार्ड ब्वॉय भी पाजीटिवलखनऊ। निज संवाददाताराजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लेबर रूम को बंद कर दिया गया। लेबर रूम बंद होने से प्रसव भी रूक गए। प्रसूता के अलावा एक नर्स व वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। दो दिन पहले 26 वर्षीय गर्भवती महिला राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती हुई। भर्ती से पहले उसकी कोरोना जांच निगेटिव थी। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो प्रसव बाद महिला की दोबारा हुई जांच में वह पॉजिटिव आ गई। कोरोना संक्रमण का पता चलते ही डाक्टरों ने आनन-फानन में लेबर रूम बंद कराकर सैनिटाइज किया गया। फिलहाल गर्भवती महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी ओटी में प्रसव कराने की व्यवस्था की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।