तेलीबाग के शॉपिंग मार्ट में लगी भीषण आग
Lucknow News - - तेलीबाग में महाराजा अग्रसेन चौराहे के पास हुई घटना - बिना फायर एनओसी
तेलीबाग में महाराजा अग्रसेन चौराहे के पास स्थिति वी2 शापिंग मार्ट में दूसरे तल पर सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बढ़ते-बढ़ते तीसरे माले तक पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। मार्ट के मालिक ने अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ले रखी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वी-2 शापिंग मार्ट से सोमवार सुबह 9:20 बजे कर्मचारी शटर का ताला खोल रहे थे। इस बीच दूसरे तल से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की लपटें बढ़ती देख उन्होंने दमकल को सूचना दी। पीजीआई फायर स्टेशन से एफएसओ माम चंद्र बड़गूजर और थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच शापिंग सेंटर के मैनेजर और मालिक भी पहुंच गए। वी2 मार्ट में आग दूसरे तल पर किड्स सेक्शन में लगी थी। आग की लपटें तब तक तीसरे पर भी पहुंच गई थी। धुआं और आग की लपटें इस बीच और विकराल हो चुकी थी। दमकल कर्मी ब्रीदिंग आपरेटस (बीए सेट) पहन कर अंदर पहुंचे और फायर फाइटिंग शुरू की। आस पड़ोस के अन्य दुकानदार भी आ गए। पड़ोसी दुकानदारों में भी दहशत का माहौल था। वह अपनी दुकानों को बचाने की जुगत लगा रहे थे। इस बीच दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के समय शापिंग मार्ट कर्मचारी खोल रहे थे तभी उन्हें जानकारी हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। मैनेजर अनुराग पांडेय ने पूछताछ में पता चला कि करीब छह माह से मार्ट चल रहा था।
नहीं थे फायर मानक के अनुसार अग्निशमन उपकरण, नीचे बेसमेंट भी
एफएसओ के मुताबिक मार्ट में मानक के अनुसार अग्निशमन उपकरण नहीं थे। स्प्रिंकलर व अन्य स्मोक सेंसर नहीं लगे थे। न ही मार्ट स्वामी ने एनओसी ले रखी थी। नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। मार्ट के बेसमेंट में भी दुकानें थी। जबकि बेसमेंट का एरिया पार्किंग के लिए सुरक्षित होता है।
पूरे माल में भर गया था धुआं
दमकल कर्मियों ने बताया कि आग मार्ट के किड्स सेक्शन में लगी थी। कपड़ों के साथ ही वहां पर खिलौने, टैडी वियर और बच्चों का अन्य आइटम रखा था। प्लास्टिक का सामान भी था। आग के संपर्क में आने से काफी धुआं उठा हो गया था। पूरे माल में धुआं भर गया था कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ठीक से। इस कारण आग बुझाने में काफी दिक्कते हुई। गनीमत रही की आस पास की दुकानें बंद थी। मार्केट खुलने के समय आग नहीं लगी। नहीं तो बुझाने में काफी दिक्कत होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।