हटिया मेले में उमड़ी भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
सरोजनीनगर, संवाददाता। बनी में सई नदी तट पर स्थित प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव धाम
सरोजनीनगर, संवाददाता। बनी में सई नदी तट पर स्थित प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव धाम पर चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेला के दूसरे दिन सोमवार को भारी भीड़ रही। मेले में आये लोगों ने सई नदी में स्नान कर महादेव की पूजा अर्चना की। मेले में आई महिलाओं ने जहां विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान व खिलौनों की खरीददारी की। वहीं चटोरी गली में स्वादिष्ट व्यजंनों का स्वाद चखा। बच्चों ने यहां लगे तमाम प्रकार के आधुनिक झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए रात मे रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से लोगों के लिए तारा शक्ति रसोई के माध्यम से दूसरे दिन भी स्वादिष्ट भोजन और बच्चों के लिए एक निःशुल्क झूले की व्यवस्था की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक राधेलाल रावत, मेला संरक्षक भाजपा नेता शंकरी सिंह, समिति अध्यक्ष व पूर्व ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान, ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान जगनायक सिंह, विनय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।