ढोल नगाड़ो के साथ निकली भोग यात्रा, हुआ भंडारा
निगोहां में कांवरिया मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। एक सितंबर को 200 कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम गया था। भंवरेश्वर मंदिर से प्रसाद यात्रा निकाली गई, जिसमें...
निगोहां। संवाददाता कांवरिया मंडल द्वारा सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। बीते, एक सितंबर को लगभग 200 कांवरियों का जत्था निगोहां से बाबा बैजनाथ धाम कजरी तीज पर कांवर लेकर गया था। जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को निगोहां से भंवरेश्वर मंदिर तक ढोल नगाड़ों के साथ भोग यात्रा निकाली गई। शिवलिंग पर पूड़ी, सब्जी, बूंदी, लस्सी, शरबत, हलुआ का भोग लगाया गया और फिर नगराम मोड़ चौराहे पर भंडारा शुरू हुआ। देर रात तक निगोहां सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में कांवरिया उत्तम सिंह, शुभम गुप्ता, संतोष शर्मा, सौरभ मिश्र, शैलेंद्र सिंह, ललित मिश्रा, पिंकू साहू, लालचंद्र, शिवचंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।