Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMass Yajna Ceremony and Musical Sundarkand Recital Held at Tapobhoomi Gurukul

21 बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवीत, सुंदरकांड पर झूमे लोग

Lucknow News - हनुमान जी का एक आभूषण यज्ञोपवीत है- आचार्य अजय याग्निक आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
21 बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवीत, सुंदरकांड पर झूमे लोग

तपोभूमि गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय में बुधवार को विधि विधान के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। 21 बटुको ने यज्ञोपवीत धारण की। वहीं शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। कानपुर रोड, बंथरा, पहाड़पुर गांव स्थित महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के संस्थापक व संचालक स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज, समाजसेवी सुधीर एस हलवासिया व उद्योगपति राजेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आचार्य अजय याग्निक द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ सुन कर लोग भक्तिरस में डूब कर झूम उठे। आचार्य ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि बिना किसी आस के हमे सुंदरकांड का गायन करना चहिए।

आचार्य ने कहा धर्म की ध्वजा जिसके हाथ में है वह हनुमान बन जाता है। हनुमान जी का एक आभूषण यज्ञोपवीत है। जीवन में विनम्र बनना सीखिए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा शुरू की गई कार्रवाई की सफलता के लिए नित्य हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प कराया। समारोह में महंत अभिषेक मुनि, प्राचार्य डॉक्टर सप्तर्षि मिश्र, मतोले सिंह, जयकरन सिंह, डॉ अनिल त्रिपाठी, आचार्य राहुल दीक्षित, जयदेव शुक्ल, आचार्य आशुतोष, आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा व शंकर चैतन्य ब्रह्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें