सर्राफ की दुकान का शटर काट दो किलो चांदी चुराई
Lucknow News - - नकाब पहन कर आए चोरों ने की वारदात, फुटेज में दिखे काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा
दुबग्गा जेहटा पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफ की दुकान का शटर काट दिया। चोर दुकान से दो किलो चांदी और डेढ़ तोला सोने के गहने बटोर ले गए। करीब आधे घंटे तक चोर दुकान में ही रहे। फुटेज में दुकान का शटर तोड़ रहे नकाबपोश बदमाश नजर आए हैं। छह महीने पहले खोली थी दुकान
मिर्जागंज निवासी युवराज वर्मा की जेहटा पुलिस चौकी के पास श्रीलक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार सुबह उन्हें एक परिचित से दुकान का ताला टूटा होने की सूचना मिली। युवराज दुकान पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। सर्राफ के मुताबिक चोर करीब दो किलो चांदी और डेढ़ तोला सोने के जेवर उठा ले गए। दुकान में घुसने के लिए शटर काटा गया था। युवराज के मुताबिक पास में ही पुलिस चौकी है। इसके बाद भी इलाके में गश्त नहीं होते।
सफेद कपड़े पहने थे चार नकाबपोश
दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सफेद कपड़े पहने चार नकाबपोश दिखाई पड़े। शटर काट कर तीन चोर दुकान में घुसे। एक बाहर मौजूद रह कर आने-जाने वालों पर निगाह बनाए था। करीब आधे घंटे तक चोर दुकान में मौजूद रहे। इत्मिनान से पूरी दुकान खंगाली। लेकिन पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं हुई। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
व्यापारियों का आरोप देर से आई दुबग्गा पुलिस
शटर कटा देख युवराज को परिचित ने सूचना दी थी। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किए जाने पर करीब दस मिनट में पीआरवी पहुंच गई। वहीं, दुबग्गा पुलिस ने मौके पर पहुंचने में एक घंटा लगा दिया। यह आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने हंगामा किया। एसीपी शकील अहमद ने बताया कि फुटेज और सर्विलांस की मदद से चोरी को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।