कुल पाँच बारातियों की मौजूदगी में हुआ विवाह
Lucknow News - कुल पाँच बारातियों की मौजूदगी में हुआ विवाह, सोशलडिस्टनसिंग, का हुआ पालन,लगाए रहे मास्क। कुल पाँच बारातियों की मौजूदगी में हुआ विवाह, सोशलडिस्टनसिंग, का हुआ पालन,लगाए रहे...
- लड़की वाले बोले.. कम खर्च में हुआ विवाह, कोरोना से सीखने वाला लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद न बैंड न बाजा, न लाइटिंग न डिस्को.. पांच बारातियों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन भर का साथ कर लिया। निलमथा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में रविवार को हुए इस शादी समारोह में वर-वधू पक्ष ने मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान रखा। कम खर्च में विवाह सम्पन्न होने से लड़की वालों ने कहा कि.. कोरोना से सीखने वाला, इसे तर्ज बनाकर सरकार कोई कानून बनाए। ताकि बेटी की शादी में अभिभावकों की कमर न टूटे। निलमथा के दुर्गा पुरी में रहने वाले हरिकेश यादव लोक निर्माण विभाग में सुपरवाइजर हैं। उनके बड़े भाई मदनलाल की बेटी की शादी गोखले मार्ग निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार के बेटे सोनू यादव से सुनिश्चित हुई थी। पर, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से विवाह टल रहा था। आखिरकार दोनों परिवारों ने आपस में बात करके सादगी के साथ विवाह सम्पन्न कराने का मन बनाया। रविवार को दूल्हा सोनू पांच बारातियों के साथ दुर्गा मंदिर पहुंचा, जहां दुल्हन पक्ष की तरफ से भी पांच ही लोग मौजूद थे। दूल्हा-दुल्हन ने बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर पंडित ने फेरे करवा कर विवाह सम्पन्न कराया। कम खर्च में विवाह से दोनों पक्ष खुश लड़की के पिता मदनलाल ने बताया कि लड़के की मां आयकर विभाग में कार्यरत हैं। वहीं दामाद सोनू भी आयकर विभाग में संविदा कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने कम खर्च में बेटी की शादी हो जाएगी। अगर, सरकार ऐसा कानून बना दे कि विवाह में इससे ज्यादा खर्च न हो तो कन्या भ्रूण हत्या अपने आप बंद हो जाएगी। मदनलाल ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती। दहेज और वैवाहिक खर्च का बोझ अभिभावकों को तोड़ देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा जरूर है, लेकिन इंसान को बहुत सीख दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।