Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMarriage lane built in 10 thousand square feet was demolished

10 हजार वर्गफुट में बना मैरिज लान ढहाया गया

Lucknow News - लगातार चल रही है एलडीए की कार्रवाई, कई और जगह तोड़े गए अवैध निर्माण, खाली कराई गई करोड़ों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Nov 2020 08:12 PM
share Share
Follow Us on

लगातार चल रही है एलडीए की कार्रवाई, कई और जगह तोड़े गए अवैध निर्माण, खाली कराई गई करोड़ों की जमीन

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को जानकीपुरम, मड़ियांव क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए 10 हजार वर्ग फुट में बने मैरिज लॉन को ध्वस्त कर दिया। बंसत कुंज व किसान पथ के पास भी अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद अभियान की वास्तविकता देखने निकले। उन्होंने अपनी मौजूदगी में जानकीपुरम का मैरिज लान गिरवाया।

एलडीए की अवैध निर्माणों की गिराने की कार्रवाई लगातार चल रही है। चौधरी पुरवा नहर रोड जानकीपुरम मडियांव में बिना नक्शा पास कराए एहसान पुत्र गुलाम ने गाटा संख्या 580 की 10 वर्ग फुट जमीन पर मैरिज लान बना लिया था। एलडीए की नोटिस का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे प्रवर्तन दस्ते ने इसे गिराने का काम शुरू किया तो काफी विरोध हो गया। कुछ देर बाद एलडीए उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद रियलिटी चेक करने मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने के बाद अभियान और तेज हो गया।

बसंत कुंज योजना के सेक्टर पी में प्राधिकरण की 5500 वर्ग मीटर की व्यवसायिक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर निर्माण करा लिया था। करीब 22 करोड़ की जमीन पर पक्का निर्माण हुआ था। प्राधिकरण दस्ते ने इसे भी गिरा दिया। प्रवर्तन जोन एक की टीम ने गोमती नगर विस्तार में किसान पथ के निकट डिवाइन ग्रुप की अवैध टाउनशिप को ध्वस्त कराया। इसमें बने पार्क को भी तोड़ दिया गया। सड़कें भी को खोद दी गईं। बिजली के खम्भे गिराए गए। डिवाइन ग्रुप ने बिना लेआउट पास कराए टाउनशिप का निर्माण कराया था। काफी संख्या में अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर वकीलों ने भी हंगामा किया वह इसका विरोध कर रहे थे। कुछ वकील शहीद पर पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने संयुक्त सचिव ऋतु सुहास को ज्ञापन दिया।

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें