Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMany trains including the martyr from the farmers movement will remain canceled on the way

किसान आंदोलन से शहीद समेत कई ट्रेनें रास्ते में रद्द रहेंगी

सफर में आफत किसान आंदोलन से शहीद समेत कई ट्रेनें रास्ते में रद्द रहेंगीकिसान आंदोलन से शहीद समेत कई ट्रेनें रास्ते में रद्द रहेंगीकिसान आंदोलन से शहीद समेत कई ट्रेनें रास्ते में रद्द रहेंगीकिसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 Sep 2020 07:32 PM
share Share

सफर में आफत लखनऊ। कार्यालय संवाददाताकिसान बिल को लेकर पंजाब में चल रहा है किसान आंदोलन से ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है। पहले दो दिन पंजाब बंद करने की घोषणा की थी लेकिन अब इसे और बढ़ा दिया है। ऐसे में 29 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा रहेगा। लखनऊ से आवागमन करने वाली शहीद समेत कई ट्रेनें बीच रास्ते में ही रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन 04674 अंबाला से रवाना होगी। सोमवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02358 अंबाला से रवाना की जाएगी। किसान आंदोलन के चलते उक्त सभी ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी। वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम स्पेशल ट्रेन रविवार को डिब्रूगढ़ से हनुमानगढ, हिसार, भिवानी होते हुए रोहतक के रास्ते लालगढ़ जाएगी। आज से मुम्बई और दिल्ली की ट्रेनें चलेंगीलखनऊ से दिल्ली और मुम्बई ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सोमवार से दिल्ली के लिए कैफियात और मुम्बई के लिए तीन ट्रेनों की शुरूआत हो रही है। दिल्ली और मुम्बई की ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में रविवार से सीटों की बुकिंग शुरू हुई। रविवार को चारबाग आरक्षण केंद्र के खुलते ही दिल्ली और मुम्बई की ट्रेनों के स्लीपर क्लास के सभी सीटें फुल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें