मण्डी परिषद ने 11 जिलों की मण्डियों खोले 30 धान क्रय केन्द्र
Lucknow News - प्रमुख संवाददाता
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयमण्डी परिषद ने पहले चरण में 11 जिलों की 27 मण्डी समितियों में 30 धान क्रय केन्द्र खोल दिए हैं। मण्डी निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद ने पहली बार एक नई पहल करते हुए धान क्रय एजेन्सी के रूप में कार्य करना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा धान क्रय के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था क्रय केन्द्रों पर की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत क्रय केन्द्रों पर नए मापक यंत्र, पावर वेनोइंग फैन्स, अन्य उपकरण व आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।श्री सिंह ने बताया कि मंडी समितियों में कृषकों को उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए धान की प्रतिस्पर्धापूर्ण नीलामी दिन में 2 बार पूर्वान्ह 11 बजे और दोपहर 3 बजे की जा रही है। नीलामी में फेयर एवरेज क्वालिटी धान की बोली समर्थन मूल्य से नीचे आने पर उसे क्रय केंद्र द्वारा खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डी समितियों द्वारा न्यूनतम समर्थन योजना का क्रय केन्द्रों पर वाल पेन्टिंग, बैनर व फ्लैक्सी के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की गई है। क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, नए मापक यंत्र, छलना, पंखा, उपकरणों की मरम्मत के लिए मैकेनिक व अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।