Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMan Attempts Self-Immolation Outside Vidhan Bhawan Police Investigates Suspicious Contacts

आत्मदाह का प्रयास करने वाले दंपति के मोबाइल में मिले 10 संदिग्ध नंबर

Lucknow News - रविवार को विधानभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले राकेश के मोबाइल में 10 से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस इन नंबरों की जानकारी जुटा रही है और आत्मदाह के लिए उकसाने वाले का पता लगा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
आत्मदाह का प्रयास करने वाले दंपति के मोबाइल में मिले 10 संदिग्ध नंबर

विधानभवन गेट नंबर पांच के बाहर रविवार दोपहर पत्नी निर्मला संग आत्मदाह का प्रयास करने वाले राकेश के मोबाइल में पुलिस को 10 से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस उन नबंरों के बारे में ब्योरा जुटा रही है कि किसके नंबर हैं? इनका इस्तेमाल कौन कर रहा है? पुलिस उसी के आधार पर दंपति को आत्मदाह के प्रयास के लिए उकसाने वाले का पता लगा रही है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कानपुर के बिल्हौर थाने की पुलिस से भी जानकारी ली है। पुलिस से संपर्क संदिग्ध नंबरों का उपयोग करने वालों और वृद्ध दंपति से घटना से पूर्व मिलने वालों के बारे में जानकारी मांगी गई है। तफ्तीश में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी की सर्विलांस टीम भी लगाई गई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रविवार दोपहर बिल्हौर के मान निवादा में रहने वाले राकेश दुबे ने पत्नी निर्मला के साथ विधानभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिस की पूछताछ में राकेश ने बताया था कि सितंबर 2024 में बेटी लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें राय दी थी कि सत्र के दौरान विधानभवन के बाहर जाकर आत्मदाह का प्रयास करो। इसके बाद बड़े अफसर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे और बेटी भी बरामद हो जाएगी। जानकारी होने पर हजरतगंज पुलिस ने दंपति को आत्मदाह के प्रयास के लिए उकसाने वाले अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें