Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMan Attempts Self-Immolation in Sitapur Over Domestic Dispute and Police Harassment

विधानभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

Lucknow News - - पारा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, खुद पर उड़ेल ली पेट्रोल की बोतल -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
विधानभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

सीतापुर मिश्रिख स्टेशन रोड के रहने वाले रामजी अवस्थी ने शुक्रवार दोपहर विधानभवन गेट नंबर एक और दो के बीच आत्मदाह का प्रयास किया। बाइक पर बैठे बैठे उसने खुद पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल ली। यह देख दौड़े आत्मदाह बचाव दल ने युवक के माचिस जलाने से पहले उसे दौड़कर पकड़ लिया। युवक का पत्नी से विवाद चल रहा है। रामजी अवस्थी ने पारा थाने की पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में रामजी अवस्थी ने बताया कि वह यहां सुशांत गोल्फ सिटी में रहता है। आरोप लगाया कि पत्नी कई लोगों के बहकावे में है। पत्नी और कुछ अन्य लोगों की मिली भगत से पारा पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आए दिन परेशान करती है। पत्नी, साले और उनके संपर्क में रहने वाले चार अन्य लोगों के खिलाफ पारा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर वह बाइक से विधानभवन गेट नंबर दो के पास पहुंचा। वहां खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। यह देख पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और थाने ले गए। रामजी पेट्रोल से नहाया हुआ था। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिगत नहलवाया। कपड़े मंगवाकर दूसरे पहनवाए और उच्चाधिकारियों व पारा पुलिस को सूचना दी। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि रामजी का पारिवारिक विवाद है। पारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि रामजी डेढ़ साल पहले डॉक्टर खेड़ा में किराए पर रहता था। पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अब वह पत्नी, साले और चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बना रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें