युवती ने छेड़खानी का शोर मचाया, मदद को आए युवक बाइक ले भागे
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में मेदांता हॉस्पिटल के पास एक युवक पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई और उसकी बाइक छीन ली गई। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मेदांता हॉस्पिटल के अण्डरपास के पास लघुशंका के लिए रुके युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवती ने अपने साथियों के साथ पिटवाया। आरोपित उसकी बाइक भी लेकर भाग निकले। युवक ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा कल्याणपुर निवासी जय प्रकाश कृष्णानगर स्थित एक फर्म में काम करते हैं। शनिवार रात करीब 11:30 बजे वह ऑफिस से शहीद पथ के रास्ते घर लौट रहे थे। मेदांता हॉस्पिटल अण्डरपास के करीब वह लघुशंका के लिए रुके थे। इस बीच एक युवती आ आ गई, जिसने धक्का देते हुए जय प्रकाश पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया और शोर मचाने लगी। बेवजह छेड़खानी का आरोप लगाने से वह अवाक रह गए। इसी बीच युवती की मदद के लिए बाइक सवार दो युवक आ गए। दोनों ने जय प्रकाश कॉलर पकड़ा और घसीटते हुए 100 मीटर दूर ले गए। जय प्रकाश मना करते रहे कि कोई छेड़खानी नहीं की। इसके बावजूद मारा-पीटा। युवकों के चंगुल से मुक्त हुए तो देखा कि युवती की मदद करने आए युवक उनकी बाइक लेकर भी भाग गए। किसी गिरोह की वारदात की आशंका जताते हुए जय प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।