बाबू ने 25 दिसम्बर को लगा दी सुनवाई की तारीख
Lucknow News - मलिहाबाद तहसील के बाबुओं की लापरवाही का मामला मलिहाबाद। संवाददाता राज्यपाल को नोटिस भेजे जाने
मलिहाबाद तहसील के बाबुओं की लापरवाही का मामला मलिहाबाद। संवाददाता
राज्यपाल को नोटिस भेजे जाने का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि मलिहाबाद तहसील के बाबुओं की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है। नायब तहसीलदार माल की कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद के मामलों में बाबू ने 25 दिसम्बर को सुनवाई की अगली तारीख लगा दी। जबकि 25 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहता है।
मलिहाबाद के खडौंहा गांव स्थित एक जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर उन्नाव के औरास क्षेत्र के रामपुर गढौहा गांव निवासी गुड़िया गुप्ता बनाम सुन्दर आदि के बीच चल रहे मामले में मलिहाबाद तहसील की नायब तहसीलदार माल की कोर्ट के बाबू द्वारा नोटिस जारी कर 25 तारीख को सुनवाई मुकर्रर कर दी है। नोटिस मिलने के बाद वादी व प्रतिवादी हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि मलिहाबाद तहसील के बाबुओं की ऐसी लापरवाही कब सुधरेगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।