मलिहाबाद में खुदी पड़ी सड़के के कारण हादसे का शिकार हो रहे लोग
Lucknow News - मलिहाबाद के नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने पाइपलाइन डालने के नाम पर सड़क खोदने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क की मरम्मत न करने से स्थानीय लोगों...
सभासदों ने की सड़क की मरम्मत न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग मलिहाबाद, संवाददाता।
नगर पंचायत महिलाबाद के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने पाइपलाइन डालने के नाम पर सड़क खोदने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत के सभासदों ने सोमवार को अधिशासी अधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। सभासद रवि कुमार, मालती यादव, अमनेश कश्यप, शाहबाज, इमरान अंसारी आदि ने आरोप लगाया कि जल्दबाजी में ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न कराये जाने से स्थानीय लोगों को आये दिन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत के पुराने वार्डों में पानी की व्यवस्था पहले से ही ठीक है। इसलिए पुराने वार्डों मे पाइप लाइन न डाली जाये। साथ ही सड़क की मरम्मत न करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। ईओ मलिहाबाद राजकुमार ने सभासदों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।