विज्ञान और प्रौद्योगिकी को गांवों तक पहुंचाकर बनेंगे आत्मनिर्भर
फोटो-- सुधांशु जी लखनऊ । महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में 1572 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत रहे। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी जब तक गांवों में नहीं पहुंचेगी, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सिद्ध नहीं किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सेंटर फॉर मेडिकल रिसर्च के निदेशक प्रो. आलोक धवन ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा आपको बताती है कि क्या काम नहीं करना है। समारोह में कुलपति प्रो. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर पर 673, परास्नातक के 605 और डिप्लोमा के 250 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई। 44 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई। कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव समेत कई अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।