यूपी के सभी मंडलों में 'कुंभ समिट' कराएगी सरकार
Lucknow News - महाकुंभ-2025 -महाकुंभ के बहाने सनातन की पताका देश-दुनिया में फहराने की
महाकुंभ-2025 -महाकुंभ के बहाने सनातन की पताका देश-दुनिया में फहराने की तैयारी
-पर्यटन मंत्री जयवीर बोले 18 मंडलों में होंगे आयोजन, विदेशों में होंगे रोड शो
-लखनऊ से हुआ आयोजनों का शुभारंभ, 14 दिसंबर को प्रयागराज में होगा समापन
-स्कूली बच्चों, कलाकारों सहित सभी वर्गों को आयोजन से जोड़ा जाएगा
लखनऊ। विशेष संवाददाता
प्रयागराज में जनवरी में होने वाले महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा। योगी सरकार ने आध्यात्म, कला और संस्कृति के इस समागम के जरिए सनातन की पताका देशभर में फहराने का रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए आयोजनों की लंबी श्रृंखला तैयार की है, जिसकी शुरुआत मंगलवार शाम को राजधानी से हो गई। हर मंडल में कुंभ समिट कराई जाएगी। सांस्कृतिक आयोजन होंगे। विदेशों में भी महाकुंभ का संदेश पहुंचाने को रोड शो आयोजित किए जाएंगे। आयोजन से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को लोकभवन में पत्रकारों संग साझा कीं।
जयवीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग मंडलों में कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ के आयोजन होंगे। आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। चित्रकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी ललित अकादमी, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिता का जिम्मा संगीत नाटक अकादमी, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर पर आधारित प्रदर्शनियां का काम राज्य पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखाकार व संग्रहालय निदेशालय को दिया गया है। भारतेंदु नाट्य अकादमी नाट्य प्रतियोगिता, उप्र लोक व जनजाति संस्कृति संस्थान कला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं कराएगा। पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, कुंभ से संबंधित विशिष्ट प्रदर्शनी, टूर व शो आयोजित आयोजित करेगा। पुरातत्व निदेशालय द्वारा सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धरोहर व कुंभ की परंपरा आदि के महत्व पर आधारित ओपन क्विज का आयोजन कराया जाएगा। स्कूली बच्चों व युवाओं को कुंभ के आदर्शों व परंपराओं से जोड़ने के लिए माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय किया जा रहा है। वहीं यूपी में 12600 कलाकारों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। आयोजन में इनकी भी सहभागिता रहेगी।
विदेशों में भी होंगे रोड शो
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 10 दिसंबर के आस-पास प्रयागराज आ सकते हैं। महाकुंभ की पंरपराओं के प्रति जागरूक करने और लोगों को इस वैश्विक आयोजन से जोड़ने के लिए विदेशों में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे। नेपाल, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद, फिजी, सूरीनाम, इंडोनेशिया, श्रीलंका कंबोडिया, गुयाना, थाईलैंड और सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो होंगे।
कब और कहां होगी कुंभ समिट
8-9 अक्तूबर को लखनऊ मंडल में मरीन ड्राइव, 1090 चौराहे पर कार्यक्रम। 11-12 अक्तूबर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, 14-15 अक्तूबर को बीएचयू, वाराणसी, 17-18 अक्तूबर को श्रीरामभद्राचार्य विवि चित्रकूट, 21-22 अक्तूबर को छत्रपति साहू जी महाराज विवि कानपुर, 24-25 अक्तूबर को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, 5-6 नवंबर को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, 8-9 नवंबर को मंगलायतन विवि अलीगढ़, 11-12 नवंबर को दयालबाग इंस्टीट्यूट आगरा में आयोजन होगा। 14-15 नवंबर को गोरखपुर विश्वविद्यालय, 18-19 नवंबर को दुर्गाजी पीजी कॉलेज आजमगढ़, 21-22 नवंबर को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, 25-26 नवंबर को तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय विवि मुरादाबाद, 28-29 नवंबर को रुहेलखंड विवि बरेली, 2-3 दिसंबर को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र, 5-6 दिसंबर को बलरामपुर, 9-10 दिसंबर को संत कबीर अकादमी मगहर, संतकबीर नगर और 13-14 दिसंबर को उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में कुंभ समिट आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।