‘परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले ओ खाटूवाले....
Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददाता
लखनऊ। निज संवाददाता
श्याम बाबा का सजा दरबार कोलकाता से मंगाये गये आरकिड, रजनी गंधा, गुलाब, कमल की लड़ियों से किया ऐसे दर्शनीय प्रभु के दर्शन करने के लिए हर कोई आतुर था। इसी बीच नानपारा के भजन गायक कुमार शानू ने बाबा के चरणों में भजन सुनाना शुरु किया तो श्याम बाबा की जय जयकार होती रही। मौका था श्री बालाजी श्री श्याम युवा मंच की ओर से आयोजित ‘मन की बात मुरली वाले के साथ आयोजन का। यह आयोजन गुरुवार को लाला महावीर प्रसाद रोड सदर बाजार स्थित रघुवर भवन मे किया गया।
कुमार शानू ने श्याम बाबा के एक एक सुन्दर भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने भजनों के द्वारा भक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि पूरी रात श्याम बाबा के नाम रही। कुमार शानू ने ‘एक हमारे बांके बिहारी दूजे लखदातार हमारे दो ही रिस्तेदार सुनाया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। उसके बाद ‘गांव-गांव गली गली में श्याम नाम का जोर है इसके अलावा शानू ने जब ‘शान जितनी भी जग में हमारी रहे तेरे दर के सदा हम भिखारी रहें... ‘तुमपे भरोसा कर के बाबा जीवन को नई राह मिली डूब चुकी मेरी नैया को श्याम कृपा पतवार मिली सुनाया तो श्याम भक्त मोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा, आशीष अग्रवल, विकास अग्रवाल, अंकूर अग्रवाल, सुनील वैश्य, मनोज मौर्या, अर्जुन अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त झूमने लगे। अगले क्रम में ‘परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले ओ खाटूवाले.... ‘सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है... जैसे भजन सुनाये। मध्य रात्रि दीप प्रज्वलित के साथ उत्सव में 56 परिवारों की ओर से बनकर आया 56 भोग श्याम प्रभु को चढ़ाया गया। बाद में भक्तों को प्रसाद के रुप में 56 भोग का प्रसाद बांटा गया। छप्पन भोग में मिठाई फल, खीर, चूरमा, रोठ, रबड़ी जैसे राजस्थानी व्यंजन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।