दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के बैराना में 20 वर्षीय विवाहिता पूनम की मौत के मामले में उसके पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पूनम की शादी 18 अप्रैल 2024 को हुई थी। पति रोहित ने 21 सितंबर को...
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के बैराना में विवाहिता पूनम (20) की मौत के मामले में पिता ने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बाराबंकी के पंडित पुरवा निवासी सहजराम के मुताबिक उन्होंने बेटी पूनम की शादी 18 अप्रैल 2024 को सुशांत गोल्फ सिटी के रोहित उर्फ राजा के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर वह पूनम को परेशान कर पिटाई करने लगे। 21 सितंबर को रोहित ने फोन कर बताया कि पूनम ने फांसी लगा ली है। वह मौके पर पहुंचे तो बेटी पूनम का शव बेड पर पड़ा था। उसके गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल दो की मौत
लखनऊ । कृष्णानगर में रविवार को पकरी पुल पर सड़क हादसे में घायल ऋतिक पेटेल (22) ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाई रोशन ने बताया कि ऋतिक रविवार देर रात दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। पकरी पुल के पास डिवाइडर से टकरा गई। घायल ऋतिक ने सोमवार रात ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। वहीं फैजुल्लागंज निवासी सैलून संचालक आशीष शर्मा (37) शनिवार दोपहर बाइक से हरौनी स्थित बहन के घर से लौट रहे थे। वह आईआईएम रोड पर पहुंचे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार पिकप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
मुफ्त सामान न देने पर बेल्ट से पीटा
नगराम। मुफ्त सामान न देने पर एक युवक ने फेरी दुकानदार की बेल्ट से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर नगराम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खवाशखेड़ा निवासी अंकुल साइकिल से फेरी लगा सामान बेचता था। मां का आरोप है कि अंकुल मंगलवार को हंसवा गांव में सामान बेचने गया था। इस बीच गांव के ही सूरज ने उसे रोक लिया। वह मुफ्त में सामान देने के लिए कहना लगा। सामान देने से इंकार करने पर सूरज ने बेल्ट से अंकुल की पिआई कर दी।
हत्या का आरोपित गिरफ्तार
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने राजेश तिवारी की हत्या के आरोपित आकाश तिवारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य अभियुक्ता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी राजन पाण्डेय ने बीते 27 जुलाई को अपने मामा राजेश तिवारी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में चिनहट के मटियारी मूलपता अयोध्या के गोसाईंगंज निवासी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गैर इरादतन हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार
लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपित तख्वा विराजखंड निवासी राकेश कुमार व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ 14 जुलाई 2023 को भारत ने अपने भांजे अजय की रंजिश में पिटाई कर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।