भालू खाएगा आइसक्रीम, हिरन को मिलेगा ककड़ी-खीरा
Lucknow News - चिड़ियाघर, सर, फोटो भी है- -गर्मी को देखते हुए चिड़ियाघर के वन-जीवों के खानपान बदला

भालू का वैसे तो पंसदीदा खाना खीर है पर गर्मी को देखते हुए उसे फ्रूट आइसक्रीम दिया जा रहा है। जिससे गर्मी में भालू के गले में तरावट बनी रहे। इसके अलावा हिरन सेत अन्य शाकाहारी जीवों के लिए घास के साथ तरबूज, ककड़ी, खीरा की व्यवस्था की गई है। बढ़ती गर्मी के चलते लखनऊ चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों के खानपान में कुछ ऐसे ही बदलाव किए गए है। वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखों के साथ ग्रीन नेट लगाए गए हैं। मई-जून जैसी गर्मी अप्रैल माह में ही सताने लगी है। लखनऊ का तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। गर्मी के तेवर से आम इंसान और वन्यजीव सभी परेशान हैं। इसे देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों के खानपान में बदलाव किया गया है। इसके अलावा बाड़ों में स्प्रिंकलर के जरिए कृत्रिम बारिश कराई जा रही है, जिससे बाड़ों में ठंडक बनी रहे। बदलते मौसम के दौरान जू के डॉक्टर समय-समय पर वन्यजीवों का रूटीन चेकअप भी कर रहे हैं।
कौन वनजीव क्या खाता है
-हिरन, ब्लैक बक, चीतल, बारहसिंघा चना चोकर, हरा चारा, पाकड़, पीपल पत्तियां व गोभी खाते हैं।
-चिम्पांजी पांच से छह किलोग्राम फल खाता है। खासकर केला, संतरा, गाजर, सिंघाड़ा दिया जाता है।
-बब्बर शेर, बाघ व तेंदुए को आधा किलो से दो किलो गोश्त व पानी की मात्रा बढ़ाकर दिया जाता है।
वर्जन
हीटवेट को ध्यान में रखते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वन्य जीवों की जरूरत के हिसाब से इंतजाम किए गए हैं? मौसम को ठंडा रखने के लिए 50 कूलर लगाए गए हैं। वहीं, दर्शकों के लिए पेयजल के साथ-साथ छायादार होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है।
अदिति शर्मा, निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।