Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Youth Excel at Regional Youth Festival Prepare for State Representation

मंडलीय युवा उत्सव में लखनऊ के युवाओं ने मारी बाजी

मंडल स्तरीय युवा उत्सव में लखनऊ के युवाओं ने किया उत्कृáष्ट प्रदर्शन पहला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 07:38 PM
share Share

मंडल स्तरीय युवा उत्सव में लखनऊ के युवाओं ने किया उत्कृáष्ट प्रदर्शन पहला स्थान पाने वाले युवा प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में करेंगे प्रतिनिधित्व

लखनऊ, संवाददाता।

युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव में छह जिलों के युवाओं ने लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, चित्रकला, कहानी, कविता, विज्ञान मेला में अपनी प्रतिभा दिखायी। प्रतियोगिता में लखनऊ के युवक-युवतियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल नौ प्रतियोगिताओं में से छह में लखनऊ के युवक-युवतियों ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं दो प्रतियोगिताओं में दूसरा और एक में तीसरा स्थान हासिल किया। युवा उत्सव में लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, उन्नाव व सीतापुर जिले के युवाओं ने हिस्सा लिया।

शनिवार को गोमतीनगर स्थित लखनऊ पब्लिक कालेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज के प्रेक्षागृह में आयोजित युवा उत्सव का उद्घाटन ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा ने किया। युवा कल्याण विभाग की उपनिदेशक शिल्पी पांडे ने बताया कि लोकनृत्य एकल में लखनऊ की गरिमा अस्थाना और लोकनृत्य समूह में लखनऊ के कलाकारों ने बाजी मारी। चित्रकारी प्रतियोगिता में लाखनऊ के देवांशु गुप्ता, कहानी लेखन में आर्या शर्मा, कविता लेखन में उत्कर्ष अवस्थी और साइंस मेला में धवल वैश्य ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं भाषण में हरदोई की निशा राठौर और लोकगीत एकल में रायबरेली की अंजली सिंह ने विजेता बनी। जबकि लोकगीत समूह में हरदोई ने पहला व लखनऊ ने दूसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में पहला स्थान पर आये सभी प्रतिभागी अब प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर लखनऊ पब्लिक कालेज के चेयरमैन एसपी सिंह भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें