डॉ. सुप्रिया के शोध कार्य को कैम्ब्रिज स्कॉलर्स ने प्रकाशित किया
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा रही सुप्रिया सिंह के शोध
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा रही सुप्रिया सिंह के शोध कार्य को एक पुस्तक के रूप में कैम्ब्रिज स्कॉलर्स पब्लिशिंग, यूनाइटेड किंगडम (लंदन) ने प्रकाशित किया है। छात्रा ने यह शोध कार्य भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से मिली फेलोशिप की सहायता से पूरा किया है।
ग्रामीण भारत में सामाजिक असमानताओं के उभरते स्वरूप और प्रकृति पर आधारित पोस्ट डॉक्टरल शोध कार्य में ग्रामीण भारत में बढ़ती बहुआयामी असमानताओं का विस्तृत मूल्यांकन है। जो सामाजिक असमानताओं की प्रकृति और गतिशीलता को बताती है। पुस्तक में सूक्ष्म ग्रामीण स्तर पर आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं की मौजूदा प्रकृति की व्याख्या की गई है। यह पुस्तक ग्रामीण भारत के असमान पहलुओं को उजागर करने के उद्देश्य से सूक्ष्म स्तर पर बढ़ती हुई असमानता को भारतीय समाज में वृहद स्तर पर व्याप्त असमानता से तुलना करती है।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. सुप्रिया सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रो. डीआर साहू के साथ अपना पोस्ट डॉक्टरेट शोध कार्य पूरा किया है। यह विभाग का पहला पोस्ट डॉक्टरेट शोध है जिसे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। डॉ. सुप्रिया सिंह वर्तमान में खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।