Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Sets PhD Entrance Exam Dates for 2024-25

एलयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा सात व आठ दिसंबर को

- दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन होगा लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 08:38 PM
share Share

- दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन होगा लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रवेश परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। एलयू परिसर में सात और आठ दिसंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है।

प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि 44 विषयों की 931 रेगुलर सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से ज्यादा विषयों में आवेदन किया है और उन विषयों की परीक्षा एक ही पाली में निर्धारित है तो ऐसे विद्यार्थी 23 नवंबर तक ई-मेल आईडी luadmissions2024@gmail.com पर सूचना भेज सकते हैं। प्रवेश समन्वयक का कहना है कि दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर दो से 3:30 बजे तक होगी।

पहले दिन 23 विषयों की प्रवेश परीक्षा

प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य का कहना है कि सात दिसंबर को पहली पाली में हिन्दी, पर्सियन, उर्दू, जैवरसायन, अंग्रेजी, गणित, व्यवसाय प्रशासन, पब्लिक हेल्थ, गृह विज्ञान, वेस्टर्न हिस्ट्री, अरब कल्चर और दूसरी पाली में सांख्यिकी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणिशास्त्र, संस्कृत, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, अरेबिक, पर्यावरणीय विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की प्रवेश परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें