भाषा विवि की रोवर्स रेंजर्स की टीमें हुईं रवाना
Lucknow News - लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से रोवर्स रेंजर्स के प्रादेशिक समागम के लिए एक टीम रवाना की गई। कुलपति प्रो. जेपी पांडे के मार्गदर्शन में, टीम अगले तीन दिनों तक विश्वविद्यालय का...

लखनऊ, कार्यालय संवाददातक़ ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो जेपी पांडे के कुशल मार्गदर्शन में रोवर्स रेंजर्स के प्रादेशिक समागम के लिए प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) प्रयागराज के लिए एक टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। टीम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ सुदीप ने बताया कि चयनित टीम अगले तीन दिनों तक अपने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की अगुआई करेगी। टीम वहां पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन करेगी। रोवर्स टीम का नेतृत्व रोवर्स प्रभारी डॉ.सिद्धार्थ सुदीप और रेंजर्स टीम का नेतृत्व रेंजर्स प्रभारी डॉ.जहां आरा ज़ैदी करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।