Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Science Faculty Announces Inter-Departmental Rankings Physics Tops

एलयू: अंतर विभागीय रैंकिंग में भौतिक विज्ञान शीर्ष पर

- विज्ञान संकाय की अंतर-विभागीय रैंकिंग के परिणाम घोषित लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 09:42 PM
share Share

- विज्ञान संकाय की अंतर-विभागीय रैंकिंग के परिणाम घोषित लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय ने अंतर विभागीय रैंकिंग के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें भौतिकी विभाग ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिसे कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बुधवार को जारी किया। विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर विवेक सहाय, डीन रैंकिंग प्रो. गीतांजलि मिश्रा और निदेशक आईक्यूएसी सेल प्रो. संगीता साहू उपस्थित रहीं। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि रैंकिंग अनुसंधान उत्पादन, संकाय उपलब्धियां, छात्र प्रोफाइल, छात्र उपलब्धियां और विस्तार गतिविधियों जैसे कई प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया। भौतिक विज्ञान को रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला। इसके बाद क्रमशः जूलॉजी, बॉटनी, गणित, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी और जैव रसायन विभाग का स्थान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें