आईआईआरएफ रैंकिंग में एलयू के विधि संकाय को 25वां स्थान
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय

लखनऊ, संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय को 25वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत के सरकारी विधि महाविद्यालयों की श्रेणी में एलयू को यह सफलता हासिल हुई है। जो बीते वर्ष की तुलना में बेहतर है। एलयू विधि संकाय को पिछले साल 32वीं रैंक मिली थी। जिसमें इस वर्ष सात स्थान का सुधार आया है।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि इस रैंकिंग में सुधार हमारी उच्च गुणवत्ता वाली विधि शिक्षा, शोध आधारित शिक्षण और नवीन शिक्षण विधियों के प्रति निरंतर प्रयासों का परिणाम है। विधि संकाय ने अपने पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे और छात्र सहभागिता को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया है जिससे हमें यह महत्वपूर्ण प्रगति मिली है। संकायाध्यक्ष प्रो. बीडी सिंह ने कहा कि संकाय ने पाठ्यक्रम के आधुनिकीकरण, शोध संस्कृति को बढ़ावा देने और व्यावहारिक विधि शिक्षा को लागू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।