बैंग्लोर की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी ने जीती मूट कोर्ट प्रतियोगिता
लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 29 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर रही, जिन्हें...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता समापन रविवार को हुआ। आखिरी दिन सेमी-फाइनल, फाइनल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 29 टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर के दो चरणों के बाद कठोर मूल्यांकन के आधार पर 8 टीमें क्वार्टर-फाइनल के लिए आगे बढ़ीं।
मूट कोर्ट की विजेता टीम क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (टीसी 12) बनी। टीम में अकांक्षा मलिक, पार्वती हरिकुमार, सना यादव शामिल रही। विजेता टीम को 15 हजार रुपए की धनराशि मिली। वहीं उपविजेता टीम नरवदेश्वर लॉ कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय (टीसी 18) बनी। टीम में संदीप तिवारी, शिखा उपाध्याय, इशिका मिश्रा शामिल थे। उपविजेता को पुरस्कार राशि के रूप में ₹10 हजार रुपए की धनराशि मिली। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब तविशी बिसेन, सिटी लॉ कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता: आशीष नयन, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल: वर्धन सिंह, शाश्वत दुबे, और अमान हुसैन रिज़वी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मिला। फाइनल राउंड का मूल्यांकन उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी विधि संकाय एलयू के प्रो. हरीश चंद्र राम एवं डा. अभिषेक कुमार तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति अपनी भावनाएं साझा करते हुए इसे घर वापसी जैसा बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।