Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Hostel Food Controversy Students Protest After Insect Found in Meal

एलयू छात्रावास के खाने में निकला कीड़ा, हंगामा

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में बुधवार रात खाने में कीड़ा निकलने पर छात्रों ने मेस संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने हंगामा किया और खाने की थाली फेंकी। तीन घंटे तक चले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
एलयू छात्रावास के खाने में निकला कीड़ा, हंगामा

लखनऊ विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के मेस के खाने में बुधवार रात कीड़ा निकला। इस पर छात्रों ने मेस संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जमकर हंगामा किया। मेस संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा इतना बढ़ गया कि छात्र और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंचे प्रवोस्ट और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने छात्रों को मनाने की भरपूर कोशिश की, मगर छात्र टस से मस न हुए। छात्रों ने खाने की थाली भी फेंक दी। तकरीबन तीन घंटे तक चले बवाल के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने मामले को शांत कराया। छात्रों का आरोप है कि बीते कई दिनों से हॉस्टल के प्रवोस्ट से खराब खाना परोसे जाने की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रवोस्ट डॉ. राजेश्वर यादव उनकी शिकायत को अनसुना कर दे रहे थे। इस संबंध में एलयू प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें