Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Extends Fee Submission Deadline for BPA and MPA Students

भातखण्डे के विद्यार्थी 12 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रवेश शुल्क

Lucknow News - लखनऊ के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करने का एक और मौका दिया है। बीपीए और एमपीए के विद्यार्थियों के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
भातखण्डे के विद्यार्थी 12 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रवेश शुल्क

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने नई कक्षा में जाने वाले छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करने का एक और मौका दिया है। सत्र 2024-25 में सेमेस्टर की अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए बीपीए और एमपीए के विद्यार्थियों को बीती 27 मार्च तक प्रवेश शुल्क जमा करना था। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऐसे थे जो निर्धारित तिथि में शुल्क नहीं जमा कर पाए। ऐसे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्र हित को देखते हुए प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए पोर्टल 12 अप्रैल तक खोल दिया है। जो छात्र शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं वो 12 अप्रैल तक शुल्क जमा कर सकते हेँ। बीपीए दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 5600 रुपए एवं विदेशी विद्यार्थियों को 11200 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं एमपीए दूसरे और चौथे सेमेस्टर, एमडीए दूसे और चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 6200 रुपए शुल्क एवं विदेशी विद्यार्थियों को 12400 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें