लखनऊ विश्वविद्यालय के ताजिकिस्तान एलुमनाई चैप्टर का गठन
Lucknow News - - खोद्जाएव इस्कंदार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया - कुलपति की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल
- खोद्जाएव इस्कंदार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया - कुलपति की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ताजिकिस्तान पहुंचा
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने ताजिकिस्तान एलुमनाई अध्याय का गठन किया। इसका अध्यक्ष खोद्जाएव इस्कंदार को नियुक्त किया गया है। यह घोषणा कुलपति की अगुवाई में ताजिकिस्तान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व छात्रों से मुलाकात कर की। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व छात्र लतीफोव अलीखोन, नजरोव खायोम, हकीमोव बख्तियोर, दावलतशोएवा नोर्डोना, खोद्जाएव इस्कंदार और ओमिना सिदीकोवा समेत कई अन्य शामिल रहे। कुलपति ने कहा कि एलयू एलुमनाई एसोसिएशन का ताजिकिस्तान अध्याय हमारे पूर्व छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने अनुभवों को साझा कर सकते हैं। एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, प्रो. केया पांडेय, प्रो. आरपी सिंह, प्रो. गीतांजलि मिश्रा, प्रो. अवधेश त्रिपाठी और डॉ. सतेन्द्र पाल सिंह समेत कई पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।