एलयू छात्रों ने रैंप पर भारतीय परिधान में दिखाई विविधता
लखनऊ विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के दौरान सांस्कृतिकी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की उपस्थिति में छात्रों ने काव्यात्मक प्रदर्शन, गरबा, मैथिल...
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के तहत सांस्कृतिकी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और विशिष्ट अतिथि कला संकाय के डीन प्रो. अरविंद मोहन रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने काव्यात्मक प्रदर्शन, गरबा नृत्य, मैथिल नृत्य, वाद्य संगीत प्रदर्शन, गायन, काकोरी ट्रेन एक्शन और एंटी रैगिंग को श्रद्धांजलि देने वाला नाटक का प्रदर्शन किया। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के ब्लैक मोनार्क्स फैशन सोसाइटी ने एक शानदार फैशन शो भी आयोजित किया। इसमें भारतीय परिधान में विविधता का प्रदर्शन करते हुए छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिकी निदेशक आंचल श्रीवास्तव समेत पूरी टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।