Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Celebrates 104th Foundation Day with Cultural Events and Honors

लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आज, छात्र-छात्राओं की मोहक प्रस्तुतियां होंगी

लखनऊ विश्वविद्यालय का 104 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। 25 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें तजाकिस्तान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 07:08 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय का 104 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली गई है। समारोह की तैयारियों को लेकर एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने हरि कृष्ण अवस्थी सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति नेसभी आधिकारिक लोगों से वार्ता की और 25 नवम्बर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों औ सम्मानित होने वाले छह पूर्व छात्रों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कुलपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय का 2025 का वार्षिक वाल कैलेंडर और टेबल कैलेंडर भी जारी किया।

स्थापना दिवस समारोह का आगाज स्वरचित वाचन के साथ होगा। इसके बाद कुलगीत होगा। कुलगीत के बाद समारोह में अभिज्ञान शकुंतलम नाटक् का मंचन किया जाएगा। समारोह में तजाकिस्तान की छात्राओं की प्रस्तुति भी होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की छात्राएं कथक नृत्य की मोहक प्रस्तुति से समारोह में आकर्षण भरेंगी। इसके बाद अंग्रेजी गीत, वादन, एकल नृत्य और चाणक्य नाटक का मंचन होगा। वहीं समारोह में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

-बीबीडी विजेता, सिटी लॉ उपविजेता

रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की विधि संकाय के जूरिस हॉल में इंटर कॉलेजिएट नेगोशिएशन प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निर्देशक समाज कल्याण विभाग प्रवीण कुमार त्रिपाठी थे। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड को जज करने के लिए संजय भसीन,वरिष्ठ अधिवक्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच, शैलेन्द्र सिंह राजावत, एडवोकेट, इलाहाबाद हाईकोर्ट , लखनऊ बेंच, प्रोफेसर मोहम्मद अहमद , अतिरिक्त कुलानुशाषक, एलयू मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बीबीडी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपविजेता सिटी लॉ कॉलेज के छात्र रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट क्लाइंट अश्विनी प्रताप सिंह रहे , बेस्ट काउंसिल अनूप कुमार रहे । प्रथम वर्ष के छात्रों में बेस्ट टीम सहज और सानिध्य रहे । बेस्ट क्लाइंट श्रेया सिंह रही । बेस्ट काउंसिल सुदीप रहे । इस मौके पर विधि संकाय के अधिष्ठाता डा. बंशीधर सिंह, एडीआर सोसाइटी के टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो. हरिश्चंद्र राम एवं डॉ.कौशलेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

-यूजी-पीजी छात्रों की टीम विजयी

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस से एक दिन पहले रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर एक रोमांचक अंतर्विभागीय क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। यह मैच विभाग के शोधार्थियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और यूजी, पीजी छात्रों के बीच खेला गया। यूजी और पीजी छात्रों की टीम विजयी रही। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरी सक्सैना ने विजेता टीम को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें