Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University B Tech Students Secure Top Placements in Reputed Companies

एलयू: पांच छात्रों का अधिकतम 10 लाख रूपये सालाना पर प्लेसमेंट

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक के पांच छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 12:33 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक के पांच छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि बीटेक सीएससी के छात्र अमन द्विवेदी का चयन विजडम कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर 10 लाख वार्षिक के पैकेज पर हुआ। बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र कबीर सेठ का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) में सिस्टम इंजीनियर के पद पर 7.50 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा रिया मिश्रा और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स की छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव का चयन टीसीएस में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.36 लाख सालाना पर हुआ। वहीं बीसीए के छात्र मानस खरे का चयन पॉकेट एफएम कंपनी में सीनियर कंटेंट राइटर के रूप में 4.8 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर हुआ है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एके सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें