एलयू के नौ विद्यार्थियों का टीसीएस में चयन
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के नौ छात्रों का प्लेसमेंट टीसीएस में हुआ। बीटेक सीएस के आनंद अग्रवाल को सात लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला। अन्य आठ छात्रों को 3.36 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिला। प्लेसमेंट इंचार्ज...
- बीटेक सीएस के छात्र आनंद अग्रवाल को सात लाख सालाना का पैकेज लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय के के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के नौ छात्रों का प्लेसमेंट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हुआ है। एक विद्यार्थी को कंपनी ने सात लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है। वहीं आठ छात्रों को 3.36 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया है।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि टीसीएस कंपनी कैंपस प्लेस के लिए पहुंची थी। कई छात्रों ने कंपनी में जॉब के लिए आवेदन किया था। बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के आनंद अग्रवाल, अक्षिता सिंह, हर्ष उपाध्याय, शानवी जायसवाल, आलोक तिवारी और विकास कश्यप का चयन कंपनी ने किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की एक छात्रा शुभ्रा शुक्ला और एमसीए के दो छात्रों सुमित कुमार और आकांक्षा राय का चयन हुआ है। कंपनी ने छात्र आनंद अग्रवाल को सिस्टम इंजीनियर के पद पर सात लाख प्रतिवर्ष का पैकेज दिया है। वहीं अन्य छात्रों को असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.36 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।