लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिली पांचवी और सातवीं रैंक
Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता नौ से 12 जनवरी तक हुई। प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया और अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुशांत राय ने 100 किग्रा भार पुरुष वर्ग में एवं खुशी कश्यप ने 78 किग्रा भार महिला वर्ग में क्रमशः पांचवी एवं सातवीं रैंक हासिल की। इसके साथ ही ऑल इंडिया जूडो प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। यह दोनों खिलाड़ी ऑल इंडिया जूडो प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसका आयोजन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में 15 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्य ने बताया कि नॉर्थ जोन भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में हुआ। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंकित वर्मा ने 55 किलो ग्राम भार वर्ग में ऑल इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा युवाओं की प्ररेणा
लखनऊ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संस्कृतिकी की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर मनुका खन्ना, प्रति कुलपति, द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए अपने विचार साझा किए। प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव, निदेशक संस्कृतिकी, ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के कारण स्वामी विवेकानन्द जयंती पर प्रस्तावित प्रतियोगिताएं 15 जनवरी को होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।