Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Announces PhD Entrance Exam Results for 2024-25

एलयू में पीएचडी के नौ विषयों का परिणाम जारी

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2024-25 सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत नौ विषयों के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। चयनित उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Dec 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत नौ ‌विषयों के लिखित परीक्षा के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए चयनितों की सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इससे पहले 15 विषयों के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी। जिन नौ विषयों के लिए साक्षात्कार के लिए चयनितों की सूची जारी हुई उसमें प्राचीन भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस, एप्लायड इकोनॉमिक्स, सांख्यिकी और प्राणिशास्त्र शामिल हैं। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है। इसकी सूचना जल्द ही विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें