Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Announces Exam Centers for B Ed Course 2024-25

एलयू: बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए 60 केंद्र बनाए

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी की है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के अनुसार, लखनऊ और आस-पास के पांच जिलों में 60 परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 5 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। जिसकी सूची एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने सूचना भी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि एलयू से संबद्ध पांच जिलों लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 18 नोडल केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। जिससे परीक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। इसके अलावा एमएससी पर्यावरणीय अध्ययन, वनस्पति विज्ञान और माइक्रोबायोलॉजी का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें