एलयू में 19 पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम जारी
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। छात्र विभिन्न स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते...
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत कई स्नातक और परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसे विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जिन विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें एमकॉम एप्लायड इकोनॉमिक्स, एमपीएच, बीबीए, एमए क्रिमिनोलॉजी, एमए जनसंख्या अध्ययन, एमए संस्कृत, एमए समाज कार्य, पीजी डिप्लोमा योग, एमए जियोग्रफी, एमए अंग्रेजी, डिप्लोमा क्लिनिकल न्यूट्रिशियन, एमटीटीएम, एमए होमसाइंस, एमए ज्योर्तिविज्ञान, एमए मानवशास्त्र, बीएजेएमसी और पीजी डिप्लोमा डिजास्टर मैनेजमेंट शामिल हैं।
बीपीएड, बीवीए के परीक्षा केंद्र जारी
परीक्षा विभाग ने बीपीएड, बीवीए और बीलिब की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। विवि की वेबसाइट के एग्जामिनेशन पेज पर विस्तृत सूची उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीपीएड के लिए सात, बीलिब के लिए पांच, बीवीए के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।