मजदूर समेत दो ने फांसी लगाई
Lucknow News - लखनऊ के ठाकुरगंज में मजदूर रेहान ने फांसी लगाई, जबकि पारा के मुजफ्फर खेड़ा में 20 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। दोनों मामलों में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर...
लखनऊ, संवाददाता ठाकुरगंज के हबीबपुर में रविवार रात मजूदर रेहान (28) ने फांसी लगा ली। उधर, पारा के मुजफ्फर खेड़ा में 20 वर्षीय युवक का शव बाग में फंदे से लटकता मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हबीबपुर निवासी इरफान के मुताबिक भाई मजदूर रेहान ने रविवार रात घर में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उधर, पारा के मुजफ्फर खेड़ा में ईदगाह के पीछे आम के बाग में सोमवार सुबह फंदे पर 20 वर्षीय युवक का शव दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर शिनाख्त के प्रयास किये पर पहचान नहीं हो सकी। शरीर पर चोट के कोई जाहिरा निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।