गोरखपुर रूट पर ट्रेन कैंसिल, 50 अतिरिक्त बसें देंगी राहत
Lucknow News - राजधानी में सोमवार से सहालग शुरू हो रही है, जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। गोरखपुर रूट पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ परिवहन निगम ने 50 अतिरिक्त...

राजधानी में सोमवार से सहालग शुरू हो जाएगी। ऐसे में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन गोरखपुर रूट पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के कैंसिलेशन ने टेंशन बढ़ा दी है। इसे देखते हुए परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र ने 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। ऑन डिमांड बसों को संचालित किया जाएगा। गोरखपुर के लिए चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन होता है। सबसे ज्यादा बसें चारबाग से संचालित होती हैं। गोरखपुर रूट पर बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, देवरिया जैसे प्रमुख जिले आते हैं। इन रूट पर प्रतिदिन हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली-मुंबई से लोग आते हैं। निर्माण कार्यों की वजह से पांच मई तक इस रूट पर बड़ा ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल की गईं हैं। साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री आसानी से लखनऊ तो पहुंच जाएंगे, लेकिन यहां से गोरखपुर रूट पर ट्रेन का विकल्प नहीं बच रहा है। ऐसे में रोडवेज बसों का ही आसरा है। हालांकि इस रूट से बिहार की भी कई ट्रेनें हैं, लेकिन उसके लिए दूसरे रूट भी हैं। ऐसे में इन रूटों से यात्री आवाजाही कर सकेंगे, लेकिन यूपी के अंदर के करीब आधा दर्जन प्रमुख जिले हैं, जहां पर बसों का ही विकल्प होगा। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 50 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। इसके लिए सभी एआरएम को निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।