Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Traders Meet DCP to Address Encroachment and Traffic Issues

बाजारों में अतिक्रमण और जाम से कारोबार चौपट

लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी उत्तरी से मुलाकात की। निशातगंज, कपूरथाला, और भूतनाथ बाजारों में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को हल करने की मांग की गई। डीसीपी ने सुरक्षा और समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 01:08 PM
share Share

- लखनऊ व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी उत्तरी से मुलाकात की - निशातगंज, भूतनाथ, कपूरथाला समेत 30 बाजारों के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

निशातगंज, कूपरथला भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को लखनऊ व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी उत्तरी श्रीराम नयन सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण की भरमार है। बाजारों का कारोबार चौपट हो रहा है। इस पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज सदैव पुलिस अधिकारियों के सहयोग के लिए तत्पर है। मगर व्यापारियों की भी अपेक्षा है कि उनके साथ थानावार मासिक बैठक आयोजित हो। जब हमारा व्यापारी किसी कार्य से थाने में जाए तो अधिकारी उसका सम्मान करें। साथ ही व्यापारी की समस्या का समाधान करें। समाज में व्यापारी को अपनी सुरक्षा के लिए सबसे अधिक विश्वास पुलिस प्रशासन पर रहता है। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा व कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को विश्वास है कि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल होगा।

वहीं डीसीपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। कोई भी बात हो तो कोई भी व्यक्ति मुझसे कभी भी संपर्क कर सकता है। आपकी तुरंत सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजारों में जो भी समस्याएं हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। हर 100- 200 मीटर पर एक पुलिस का सिपाही तैनात रहेगा। व्यापारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री सुहैल हैदर अलवी, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उमेश पाटिल, अनुराग मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अजय सक्सेना, अभिषेक सिंह, हिमांशु भट्ट सहित 30 बाजारों के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें