पुनमू्ल्यांकन शुल्क वापसी के लिए आज से 19 तक ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा सम सेमेसटर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर, विशेष बैक
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा सम सेमेसटर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर, विशेष बैक पेपर 2024 के पुनर्मूल्यांकन की फीस वापसी के आवेदन के लिए मंगलवार को तिथि की घोषणा कर दी गई। इसके तहत जिन छात्र-छात्राओं द्वारा पुनर्मूल्यांकन शुल्क रुपये 500/- प्रति विषय का भुगतान कर दिया गया है, ऐसे छात्र/छात्राओं को 250 रुपये प्रति विषय के अनुसार उनके खाते में ऑनलाइन वापस किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को 13 से 19 नवम्बर तक अपने बैंक खाते का विवरण अपडेट करना होगा।
ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन के फार्म भरते समय निर्धारित शुल्क से अधिक का भुगतान कर दिया था, उनको रिफण्ड की जाने वाली राशि उनके खाते में भेजने के लिए खाता विवरण (जैसे खाता संख्या, आईएफएससी कोड इत्यादित) भरवाने के लिए परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध रिजल्ट नामक लिंक पर क्लिक करने पर अपडेट बैंक एकाउन्ट डिटेल का लिंक ओपेन होगा, जिसके माध्यम से संबंधित छात्र-छात्राओं को बैंक खाते से जुड़ी जानकारियों को अपडेट करना होगा।
19 नवम्बर की रात्रि 12 बजे के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट स्वतः बन्द हो जाएगी। परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्र ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी छात्र-छात्रा के रिफण्ड क्लेम पर परिषद द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। यदि कोई छात्र-छात्रा अपना खाता विवरण निर्धारित तिथि के अन्दर अपडेट नहीं करता है तो यह माना जाएगा कि संबंधित छात्र-छात्रा रिफण्ड लेने के लिए इच्छुक नहीं है, जिसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित छात्र-छात्रा का होगा। उन्होंने बताया कि ई-सर्विस (जनहित) पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से ही लॉगिन किया जा सकेगा।
सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों व निदेशकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा पुनर्मूल्यांकन शुल्क रुपये 500 प्रति विषय का भुगतान कर दिया गया है, उन सभी छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से इस बारे में अवगत कराएं और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र-छात्रा रिफण्ड शुल्क प्राप्त करने के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल पर अपना खाता विवरण अपडेट करने से वंचित न रह जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।