खेल: यश, आर्या और अयान ने जीते स्वर्ण
Lucknow News - लखनऊ में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट और लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतर जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। 35 स्कूलों के 425 खिलाडियों ने भाग लिया। उद्घाटन ममता...

लखनऊ, संवाददाता। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतर जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें लखनऊ के 35 स्कूलों के 425 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने किया। आज खेले गए मुकाबलों के जूनियर वर्ग में यश अभयराज, आर्या जमवाल, इमाद मंसूरी, अयान, आरव गुप्ता, अद्विका गुप्ता, ने स्वर्ण पदक जीते। सीनियर में शाम्भवी जमवाल और इशानी कृष्णा ने स्वर्ण पदक जीते। उद्घाटन समारोह के समय लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, सचिव रिजवान अहमद, कोषाध्यक्ष नेहा सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।