Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Super Giants LSG Intensify Training Camp for IPL 2023

बडोनी और जुयाल ने बल्लेबाजी में आजमाए हाथ

Lucknow News - एलएसजी ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दूसरे दिन के कैंप में तेज गेंदबाजों और युवा बल्लेबाजों ने जमकर पसीना बहाया। कोच जस्टिन लैंगर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
बडोनी और जुयाल ने बल्लेबाजी में आजमाए हाथ

एलएसजी कैंप का दूसरा दिन लखनऊ, संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने बुधवार को कैंप के दूसरे दिन भी जमकर पसीना बहाया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज आवेश खान व मोहसिन खान के अलावा युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी भी नजर आए। ये खिलाड़ी भी बुधवार को कैंप से जुड़े। अभ्यास के दौरान चीफ कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान ने खिलाड़ियों को शत प्रतिशत प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। दोनों ने खिलाड़ियों के एक्शन पर विशेष ध्यान दिया। दोनों ने खिलाड़ियों से बातचीत की। खिलाड़ियों ने नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का देर तक अभ्यास किया। आयुष बडोनी और आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। मोहसिन के अलावा शाहबाज अहमद ने देर तक गेंदबाजी की। एलएसजी टीम प्रबंधन के अनुसार इस बार टीम चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। मार्च के पहले हफ्ते में सभी खिलाड़ी कैंप से जुड़ जाएंगे। पिछले मुकाबलों के दौरान जो गलतियां हुई हैं, उनसे बचा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें