Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Students Shine Dhruvika Achieves 2nd Rank in State Spell Bee Mansi Wins Gold in Taekwondo

सीएमएस छात्रा को प्रतियोगिता में दूसरी रैंक मिली

Lucknow News - लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की ध्रुविका श्रीवास्तव ने स्पेल बी प्रतियोगिता में दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, सीएमएस गोमती नगर की मानसी शर्मा ने ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Sep 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा ध्रुविका श्रीवास्तव ने स्पेल बी स्टेट लेवल प्रतियोगिता दूसरी रैंक हासिल की है। शैक्षिक संस्था विज स्पेल बी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में ध्रुविका ने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। सीएमएस कम्युनिकेशन विभाग के हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि ध्रुविका ने प्रतियोगिता के तहत अंग्रेजी ज्ञान, स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सीएमएस छात्र ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ।

सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस में 6 वीं पढ़ने वाली छात्रा मानसी शर्मा ने पोलाची, तमिलनाडु में आयोजित सीआईएससीई नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप में मानसी ने अण्डर-14 कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने मानसी को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें