Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Revenue Officials to Work with Laptops for Efficient Complaint Resolution
डीएम ने लेखपाल कानूनगो के लिए 50 लैपटॉप दिए
Lucknow News - लखनऊ में तहसीलों के लेखपाल और कानूनगो अब लैपटॉप पर काम करेंगे। शिकायतों का निस्तारण और फाइलें इसी पर बनाई जाएंगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 50 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किए। इससे काम में तेजी आएगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:33 PM
लखनऊ। राजधानी की तहसीलों के लेखपाल व कानूनगो भी अब लैपटॉप पर काम करेंगे। लैपटॉप पर ही आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे। फाइलें भी इसी पर बनाएंगे। अधिकारियों की ओर से मांगी जाने वाली रिपोर्ट भी इसी के माध्यम से आन लाइन भेजेंगे। इससे काम काज में तेजी आएगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इसके लिए शुक्रवार को राजधनी के 50 लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को लैपटॉप वितरित किया। ई आफिस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए लैपटॉप दिया गया है। आने वाले दिनों में अन्य सभी तहसीलों के लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को भी लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।