Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Municipality Blacklists Khurana Associates for Poor Sanitation Services

सफाई में लापरवाही पर निजी कंपनी ब्लैक लिस्ट

लखनऊ नगर निगम ने मेसर्स खुराना एसोसिएट्स को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर एक साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पहले उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। वार्ड में सफाई व्यवस्था में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 06:59 PM
share Share

लखनऊ। जोन-3 में सफाई व्यवस्था का कार्य देख रही निजी कंपनी मेसर्स खुराना एसोसिएट्स को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम ने एक साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कु्छ दिन पूर्व इस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। बावजूद इसके कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। जोन-3 में कुछ दिनों पहले अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। उस दौरान जानकीपुरम वार्ड द्वितीय में सफाई व्यवस्था उचित न मिलने पर वहां सफाई कार्य देख रहे मेसर्स खुराना एसोसिएट्स पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। कार्य में सुधार लाने की हिदायत भी दी थी। बावजूद इसके कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। 19 नवंबर को जोनल अधिकारी और जोनल सेनेटरी अधिकारी ने वार्ड में निरीक्षण में पाया कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं है। कार्यदायी संस्था मेसर्स खुराना एसोसिएट्स लगातार अपने सफाई श्रमिकों की संख्या में कटौती कर रही है। इसको लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद लापरवाही बरत रही है। संस्था के सुपरवाइजर अनुराग 50 से अधिक सफाइ कर्मियों संग अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण जोन-3 के व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों सहित सड़कों और डिवाइडर पर गंदगी बनी रह रही है। इस गंदगी के कारण क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस रिपोर्ट और बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कार्य में सुधार न करने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स खुराना एसोसिएट्स को एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें