Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Workers Demand Resolution of Allowance and Bonus Payment Issues

बैंक खातों को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करें

Lucknow News - लखनऊ में नगर निगम कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता और बोनस की शेष धनराशि जमा करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर 1900 कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि धनराशि के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर महंगाई भत्ता व बोनस की शेष धनराशि को जमा करने को लेकर बैंक खाते में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी से मिले। इस दौरान उन्हें अवगत कराया कि 01 अप्रैल 2005 से दिसंबर 2021 के विनियमित कर्मचारियों के वेतन से काटी गई भविष्य निधि धनराशि के भुगतान के लिए नगर आयुक्त द्वारा 27 सितंबर को लिए गए निर्णय के अनुरूप कार्रवाई करें। कहा कि इस कार्रवाई से 1900 कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही मांग की गई कि नई पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों को समय -समय पर जारी महंगाई भत्ते के अंतर की धनराशि और बोनस का नकद भुगतान पश्चात शेष धनराशि को कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से एसबीआई में खुलवाए गए पीपीएफ खाते के अतिरिक्त अन्य बैंकों के खातों में भेजने में आ रही परेशानियों का निराकरण तत्काल करें। मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने संघ को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दोनों बिन्दुओं पर कार्रवाई कर कर्मचारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान संघ महामंत्री राम अचल, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, मंत्री विजय लक्ष्मी, रेखा यादव, कोषाध्यक्ष यश प्रकाश गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें