Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Team Fines Shopkeepers for Banned Plastic Use and Checks Liquor Licenses

प्रतिबंधित पॉलीथीन की जांच में 10 हजार का जुर्माना वसूला

Lucknow News - लखनऊ में नगर निगम की टीम ने जोन सात में प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग पर अभियान चलाया। दुकानदारों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मदिरा की दुकानों के लाइसेंसों की जांच की गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। नगर निगम की टीम ने जोन सात में प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच को लेकर रविवार को अभियान चलाया। इसका प्रयोग करते हुए पकड़े गए दुकानदारों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मदिरा की दुकानों के लाइसेंसों की जांच की गई। चार दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा न होने पर उन्हें सोमवार तक जमा करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर जोन सात के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों और कैंटीनों में जांच के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग पाया। इस उल्लंघन के कारण 10 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा वार्ड मैथिलीशरण गुप्त, बाबू जगजीवन राम और इंदिरा नगर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानों का ट्रेड लाइसेंस चेक किया गया। इस जांच के दौरान सात दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा पाया गया। चार दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया गया था। इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सोमवार सुबह दस बजे तक अपने लाइसेंस शुल्क को जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक राम अचल, रीता वाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी कुलदीपक सिंह, सफाई निरीक्षक बृजेश प्रजापति, देवेन्द्र वर्मा और ईटीएफ टीम के सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें