चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, तोड़े गए कब्जे
Lucknow News - लखनऊ नगर निगम ने शुक्रवार को चार जोनों में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए और भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया। जोन-4 में अतिक्रमण हटाने के लिए 2...

लखनऊ नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर के चार जोनों में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए और भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया। कार्रवाई जोन 3, 4, 6 और 7 में जोनल अधिकारियों की निगरानी में की गई। जोन-4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में कमता चौराहा, अवध स्टेशन और चंदन हॉस्पिटल के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 2 ठेले, 2 सिलेंडर, एक काउंटर और सड़क पर पड़ा लावारिस सामान जब्त किया गया। जोनल अधिकारी मनोज यादव की अगुवाई में जोन-6 के सीतापुर बाईपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान 30 ठेले, 20 अस्थायी दुकानें, 4 छाते, 3 टायर, 7 तराजू, 4 ठेले और 10 कैरेट जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों से 2200 का जुर्माना वसूला गया और उन्हें चेतावनी दी गई। जोन-3 में भिठौली तिराहा से आईएआई एम चौराहा तक मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया। 21 ठेले, 11 गुमटी, 10 चाऊमीन-बर्गर ठेले, एक गन्ना मशीन, लकड़ी व लोहे के काउंटर, कैरेट जब्त किए गए। जोन 7 में आकाश कुमार के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहा से बीबीसी तक, शेखर हॉस्पिटल से एचएएल सब्जी मंडी और मुंशीपुलिया चौराहा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 ठेले, 5 टेलिया, 4 लोहे के काउंटर, 2 सिलेंडर, गैस चूल्हे, प्लास्टिक कुर्सियां, तराजू, स्टूल आदि सामान जब्त किया गया। एचएएल मंडी के आसपास 10 अवैध झोपड़ियां भी ध्वस्त की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।